लखनऊ 03 मार्च (संवाददाता) मेजबान यूपी ग्रेस सहित फ्लिर्क्स ब्रदर्स हरियाणा, राउंड ग्लास पंजाब व हॉकी हरियाणा ने 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। वही यूपी की ब्लू टीम का अभियान हार के साथ खत्म हो गया। टूर्नामेंट में शनिवार को हॉकी हरियाणा व फ्लिर्क्स ब्रदर्स हरियाणा और यूपी ग्रेस व राउंड ग्लास पंजाब के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा।...////...