19-Oct-2021 04:55 PM
1234684
दुबई, 19 अक्टूबर (AGENCY) बंगलादेश पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रसेल डाेमिंगो ने बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन की ओर से अल अमेरात में सोमवार को स्काॅटलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में बंगलादेश टीम की असफलता के लिए कप्तान महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम को आड़े हाथों लेने के बाद टीम का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी रोबोट नहीं हैं, उनसे भी गलतियां हो सकती हैं।
डोमिंगो ने सोमवार को नजमुल के बयान के कुछ घंटों बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा, “ मैं यहां बीसीबी अध्यक्ष के बारे में बात करने नहीं आया हूं। हर एक को अपनी राय देने का हक है। मैं अपने किसी खिलाड़ी की आलोचना नहीं कर रहा हूं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। टीम के बाहर क्या है, मेरे लिए फिलहाल यह महत्वपूर्ण नहीं है। मेरा सारा ध्यान अपनी टीम पर है और यह सुनिश्चित करना मेरा उद्देश्य है कि हम कल उनका 100 प्रतिशत समर्थन करें। अगर बल्लेबाज किसी गेंद पर चौका जड़ता है तो हर कोई इसे महान शॉट कहता है। वहीं अगर वह आउट हो जाता है तो हर कोई कहता है कि यह एक खराब शॉट है। टी-20 क्रिकेट में यह स्वभाविक है। खिलाड़ियों को मैदान में निर्णय लेने की अनुमति देनी होगी। वे रोबोट नहीं हैं। वे इंसान हैं। उनसे गलतियां होंगी, लेकिन हमें उन गलतियों से सीखना होगा।...////...