मुरादाबाद 23 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को मुरादाबाद मंडल में विकास कार्यो की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिये। श्री मौर्य ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां ओवर बिलिंग की समस्या का निदान किया जाये। एक अप्रैल से कृषि के लिए निजी नलकूप पर विद्युत बिल निःशुल्क रहेगा, जिससे जिले में लगभग 25 हजार और मण्डल में एक लाख 74 हजार किसान लाभान्वित होंगे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने कार्याे में गुणवत्ता लाकर तेजी लायें।...////...