कानपुर 19 मई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ और ऐतिहासिक फैसलो के साथ घर घर दस्तक देगी। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन करते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी नौ वर्ष पूर्ण होने पर महासंपर्क अभियान के माध्यम से पार्टी फिर एक बार जनता के दरबार में पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों के साथ संवाद करेगी।...////...