16-Feb-2022 06:23 PM
1234678
नयी दिल्ली, 16 फरवरी (AGENCY) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान घोषित कर दिया है ।
केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने बुधवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा, “हमें खुशी है कि हम आईपीएल नीलामी में श्रेयस को खरीदने में सफल हुए। उन्हें केकेआर की टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। हमें विश्वास है कि वह केकेआर के कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
टीम के प्रमुख कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा , मैं भारत के सबसे उज्ज्वल भविष्य के कप्तानों में से एक श्रेयस अय्यर के केकेआर की बागडोर संभालने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी के कौशल का दूर से ही लुत्फ उठाया है और अब हम केकेआर से जिस तरह की सफलता और खेल चाहते हैं, उसे आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
केकेआर की कप्तानी स्वीकार करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं प्रतिभाशाली व्यक्तियों के इस बड़े समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।
उन्होंने कहा, मैं केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही तालमेल बैठाएंगे।
अय्यर ने कहा कि जब भारतीय क्रिकेट की बात आती है, तो कोलकाता और ईडन गार्डन का इतिहास बेहद समृद्ध रहा है। एक टीम के रूप में मैं इस समृद्ध इतिहास में योगदान देने और अपने प्रशंसकों को गर्व करवाने के लिए उत्सुक हूं।...////...