कौशांबी में राजनीतिक दलों के बीच युवाओं को रिझाने की होड़
09-Jan-2022 01:14 PM 1234656
कौशांबी 9 जनवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में नये नवेले 61 हजार मतदाताओं को रिझाने के लिये राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाये हुये हैं। शनिवार को राज्य विधानसभा की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में सभी राजनीतिक दलों की नजर विशेषकर युवा मतदाताओं पर टिक गयी है। जिले में चायल ,मंझनपुर और सिराथू विधानसभा क्षेत्रअमें कुल 11 लाख 82 हजार 518 मतदाता है जिनमें से युवा मतदाताओं की संख्या पांच लाख से अधिक है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 18 वर्ष पूरी कर चुके 61000 नए मतदाता इस बार बने हैं। मतदाताओं के लिहाज से मंझनपुर विधानसभा सबसे बड़ी और सिराथू विधानसभा सबसे छोटी है। मंझनपुर में कुल 415866 मतदाता हैं जबकि चायल में 350814 मतदाता हैं । सिराथू में में 380838 मतदाता हैं । तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 628662 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 552830 हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि युवा शक्ति ही इस चुनाव में जिले में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार जनसंपर्क के जरिये अपने अपने दलों के रोजगार ,लैपटॉप, मोबाइल जैसे लोकलुभावन वादे याद करा कर युवाओं को रिझाने की कोशिश करते दिखायी दे रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^