तिरुवनंतपुरम, 27 नवंबर (संवाददाता) भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी-20 श्रृंखला के मुकाबलों में अपनी टीम की शानदार शुरुआत के दौरान मजबूत प्रभाव डालने का श्रेय कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया है। कृष्णा ने रविवार को खेले गये मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तीन मूल्यवान विकेट चटकाए थे। भारत ने इस श्रृंखला में लगातार दूसरी जीत दर्ज 2-0 की मजबूत बढ़ बना ली है।...////...