करण शर्मा के दम पर ऋचा एसडीएस ने जीता खिताब
01-Sep-2021 06:19 PM 1234708
नयी दिल्ली, 01 सितम्बर (AGENCY) यूपी के रणजी खिलाड़ी करण शर्मा की 86 रन की शानदार पारी और अरविन्द कुमार के 32 तथा अंकित डबास के 27 रन के उपयोगी प्रदर्शन के दम पर ऋचा एसडीएस ने एस एस क्रिक्रेट क्लब को छह विकेट से पराजित कर गुरुग्राम मैदान पर आयोजित पहले अखिल भारतीय एसपीजे 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यशपाल डागर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सुनील कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और शिवम् सिंह को सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर का पुरस्कार दिया गया। एस एस क्लब ने 20 ओवर में चार विकेट पर 212 रन बनाये। यशपाल डागर ने 87 और बादल सिंह बाल्यान ने 54 रन का योगदान दिया। सुनील कुमार ने 46 रन देकर तीन विकेट लिए। ऋचा एसडीएस ने 19 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। करण शर्मा ने मैच विजयी 86 रन बनाये जबकि अरविन्द कुमार ने 32 और अंकित डबास ने 27 रन का योगदान दिया। करण शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^