कराची पुलिस प्रमुख कार्यालय खाली कराया गया,3 आतंकी समेत 7 की मौत,19 घायल
18-Feb-2023 08:44 AM 1234687
कराची 18 फरवरी (संवाददाता) पाकिस्तान के कराची स्थित पुलिस प्रमुख का कार्यालय शुक्रवार देर शाम सशस्त्र आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया था, जिसमें कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा इस हमले के दौरान दो पुलिसकर्मियों और एक रेंजर सहित चार लोगों की भी मौत हो गई तथा कम से कम 19 अन्य घायल हुए। आतंकवादियों का हमला ऐसे समय में हुआ जब विदेशी क्रिकेट खिलाड़ी वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और कराची मेजबान शहरों में से एक है। इस लीग के तहत शनिवार (आज) के लिए भी एक खेल निर्धारित है। सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने हमले के साढ़े तीन घंटे बाद 10:42 बजे ट्विटर पर कहा,“मैं अब तक पुष्टि कर सकता हूं कि कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) भवन को साफ कर दिया गया है। तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।” जियो न्यूज से अलग से बात करते हुए उन्होंने दोहराया कि इमारत को सुरक्षित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता इस बात की जांच कर रहा है कि क्या आतंकवादियों द्वारा पहनी गई जैकेटों में विस्फोट करने के लिए कोई हेराफेरी की गई थी। सिंध रेंजर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि अभियान पूरा हो चुका है और इलाके को खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है। अभियान का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पूर्वी मुकद्दस हैदर ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि कुल तीन हमलावर टोयोटा कोरोला में केपीओ पहुंचे थे। श्री हैदर ने कहा कि हमलावरों में से एक ने इमारत की चौथी मंजिल पर खुद को उड़ा लिया जबकि दो अन्य की छत पर गोली मारकर ढेर कर दिया गया। कराची पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि केपीओ पर हमला करने वाले सभी तीन आतंकवादी ऑपरेशन में मारे गए। प्रवक्ता ने कहा कि यह एक ‘बड़ा ऑपरेशन’ था जिसमें दक्षिण और पूर्व के डीआईजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रेंजर्स और सेना के साथ भाग लिया था। पुलिस के बयान में कहा गया है,“अल्लाह की मेहरबानी से, केपीओ और आसपास के इलाकों को पूरी तरह से आतंकवादियों से मुक्त कर दिया गया है और आगे की जानकारी जल्द ही मीडिया के साथ साझा की जाएगी।” पाकिस्तान एयरफोर्स के फैसल बेस सहित कई रणनीतिक प्रतिष्ठानों के साथ कराची के मुख्य मार्ग - शरिया फैसल पर गोलीबारी की रिपोर्ट शाम करीब 7:15 बजे सामने आई। अतिरिक्त पुलिस दल और रेंजरों को हमले के स्थल पर बुलाया गया। जियो न्यूज से बात करते हुए सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि हमला शाम करीब 7:10 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि शहर के पुलिस प्रमुख फिलहाल कराची में नहीं हैं। सिंध सरकार के प्रवक्ता के साथ ऑपरेशन के दौरान शरिया फैसल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, जिसमें नागरिकों से अनुरोध किया गया था कि वे जहां हैं वहीं रहें। पुलिस प्रमुख के कार्यालय के बगल में स्थित सदर थाना ने भी एक शुरूआती बयान जारी कर कहा था कि उस पर हमला हुआ है। दक्षिण डीआईजी इरफान बलूच ने कहा कि रेंजर्स और क्विक रिस्पांस फोर्स (क्यूआरएफ) के अलावा पूरे शहर के पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि हमलावरों ने हथगोले भी फेंके थे। उन्होंने कहा कि हमलावर पूरी तरह तैयार होकर आए थे और कड़ा मुकाबला कर रहे थे। सिंध स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता मेहर खुर्शीद ने डॉन डॉट कॉम के साथ हताहतों की एक सूची साझा की, जिसमें कहा गया कि चार लोगों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) लाया गया था और 19 लोग घायल हुए थे। इससे पहले, सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने मृतकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों में दो पुलिसकर्मी, एक रेंजर अधिकारी और एक नागरिक शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^