कप्तान नाइट के शतक ने इंग्लैंड को संभाला, दूसरे दिन 235 रन पर खोए आठ विकेट
28-Jan-2022 07:16 PM 1234683
कैनबरा, 28 जनवरी (AGENCY) हीथर नाइट (127) की कप्तानी की जिम्मरदारी भरी शतकीय पारी ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को संभाल लिया। नाइट की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन संकट में होने के बावजूद 87 ओवर में आठ विकेट पर 235 रन बना लिए। इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 102 रन पीछे है और उसके अभी दो विकेट बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के कल के सात विकेट पर 327 रन के स्कोर से आज का खेल शुरू हुआ। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और मेजबान ऑस्ट्रेलिया 328 के स्कोर पर आठवां और 337 के स्कोर पर नौवां विकेट खो दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आज महज 10 रन और जोड़ कर 104.1 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन पर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए भी हालांकि आज का दिन मुश्किलों भी रहा। इंग्लैंड ने आज अपने आठ विकेट खो दिए। अच्छी बात यह रही कि कप्तान हीथर नाइट एक छोर पर टिकी रही, जिसके चलते टीम आठ विकेट पर 235 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। नाइट ने 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 249 गेंदों पर 127 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट लिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^