मैड्रिड, 04 मई (संवाददाता) स्पेन की युवा सनसनी और शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज कड़ी मशक्कत के बाद रूस के कारेन खचानोव को हराकर मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। इसी हफ्ते अपना 20वां जन्मदिन मनाने वाले अल्काराज ने बुधवार को 10वीं सीड खचानोव को 6-4, 7-5 से मात दी।...////...