कांग्रेस सांसद में उठाएगी यूक्रेन, वहां से लौटे छात्रों, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे
13-Mar-2022 12:22 PM 1234676
नयी दिल्ली, 13 मार्च (AGENCY) कांग्रेस संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कल से हो रही कार्यवाही के दौरान किसानों, बेरोजगारी और यूक्रेन से लौटे छात्रों के साथ ही कई अन्य मुद्दे उठाएगी और इस पर सरकार से जवाब मांगेगी। कांग्रेस संसदीय दल की रविवार को यहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई वरिष्ठ नेताओं को बैठक में इन मुद्दों को संसद में उठाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि इसमें संसद के कल से शुरू हो रहे सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी संसद सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी, यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य से जुड़े मुद्दों के साथ ही यूक्रेन में जारी संघर्ष के मामले को संसद के दोनों सदनों में उठाएगी। श्रीमती गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री खड़गे के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, सर्वश्री राहुल गांधी, एके एंटनी, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, के. सुरेश, मनीष तिवारी और श्रीमती अंबिका सोनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^