17-Sep-2023 06:30 PM
1234828
गुना, 17 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का चरित्र हमेशा से सनातन विरोधी रहा है। श्री प्रसाद ने यह बात यहां पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि धार्मिक कथा कराने और हनुमान जयंती मनाने से कोई सनातनी नहीं हो जाता है। उसके लिए मन से धर्म, संस्कृति को मानना व अंगीकार करना पड़ता है।कांग्रेस के नेता चुनाव आते ही हिन्दू बन जाते है। वे उनसे पूछते हैं कि वे कभी अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने क्यों नहीं गए। कांग्रेस नेता भगवान श्रीराम को मान देने से क्यों घबराते हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सनातन के सम्मान का मुद्दा मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में दिखेगा और प्रदेश की जनता सनातन का अपमान करने वालों को वोट की ताकत से सबक सिखाएगी। भाजपा फिर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सनातन का तो इस्लाम और मुगल कुछ नही बिगाड़ पाए तो घमंडिया गठबंधन के नेताओं की हिम्मत नहीं है कि वे सनातन को हिला सकें। भाजपा नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरल और सहज हैं। वह प्रदेश की जनता को परिवार की तरह देखते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हर वर्ग की चिंता करते हैं। उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत जैसी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभ मिल रह है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तो लाडली बहना योजना लाकर बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है। आज प्रदेश की बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।...////...