04-Oct-2023 09:59 PM
1234777
जयपुर 04 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस का मकसद है लूट, सरकार में आओ और लूटो, भाई को भाई से लड़ाओ और तुष्टिकरण को आगे बढ़ाओ जबकि भाजपा का मकसद है देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण है। श्री नड्डा बुधवार को यहां भाजपा के संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगने के राज्यव्यापी अभियान “आपणो राजस्थान-सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान का शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा “राजस्थान की जनता ने हमें दिल्ली का टिकट दिया था तो दिल्ली से जितना काम हो सकता था राजस्थान के विकास के लिए हमने वह करके दिखाया। अब समय आ गया है कि आप हमें अब राजस्थान का भी टिकट दे दीजिये, डबल इंजन वाली सरकार राजस्थान को विकास में अग्रणी राज्य बना कर दिखाएगी।...////...