नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (संवाददाता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जुल्म-अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज और उम्मीद बनकर आखिरी सांस तक लड़ेंगे। श्री केजरीवाल रविवार को सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जुल्म-अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज और उम्मीद बनकर आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हम अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ सत्य के रास्ते पर हैं। अंत में जीत सत्य की ही होगी। देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो नहीं चाहती हैं कि देश में स्कूल-अस्पताल बने, गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और भारत दुनिया का नंबर-1 देश बने। इन राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहना चाहता हूं कि जितनी मर्जी परेशान कर लें, लेकिन अब भारत रूकने वाला नहीं है।...////...