28-Mar-2023 09:20 PM
1234708
नयी दिल्ली 28 मार्च, (संवाददाता) निकल की दीर्घकालिक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्टेनलेस स्टील विनिर्माता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने न्यू याकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ इंडोनेशिया के हालमाहेरा द्वीप समूह में एक औद्योगिक पार्क में स्थित निकल पिग आयरन (एनपीआई) स्मेल्टर संयंत्र के विकास, निर्माण और संचालन में निवेश के लिए सहयोग समझौता किया है। इस सहयोग समझौते के अनुसार, जेएसएल लगभग 15.7 करोड़ डालर में इंडोनेशियाई कंपनी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस रणनीतिक सहयोग से बैकवर्ड इंटीग्रेशन का लाभ मिलेगा क्योंकि जेएसएल की निकल पिग आयरन (एनपीआई) के कारोबार में हिस्सेदारी होगी। इस संयंत्र को दो साल के भीतर चालू करने की योजना है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता (नेमप्लेट कैपेसिटी) 200,000 टन एनपीआई तक की होगी और इसमें निकल का स्तर औसतन 14 प्रतिशत होगा। यह वैश्विक स्तर पर निकल भंडार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किसी भारतीय कंपनी द्वारा की गई पहली रणनीतिक साझेदारी है। गौरतलब है कि भारत में निकल अयस्क की कमी है।...////...