बीजिंग, 09 सितंबर (संवाददाता) चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव एवं राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को उत्तर कोरिया की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। श्री जिनपिंग ने आज वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के महासचिव एवं उत्तर कोरिया प्रमुख किम जोंग उन को देश की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा है। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया अपने शासन के स्थापना दिवस की आज 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। राजधानी प्योंगयांग में हो रहे समारोह में किम जोंग की उपस्थति में अर्धसैनिक परेड का आयोजन किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समारोह में चीन का एक प्रतिनिधिमंडल और रूसी सेना के गीत और नृत्य समूह के सदस्य भी मौजूद रहे।...////...