जेटविंग्स उड़ान भरने को तैयार, पूर्वोत्तर को प्राथमिकता
14-Jun-2023 05:18 PM 1234678
नयी दिल्ली, 14 जून (संवाददाता) केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने बुधवार को कहा कि विमानन क्षेत्र में आने वाली नयी कंपनियों को झट-पट फायदे के बजाय दीर्घकालिक वृद्धि और मुनाफे को ध्यान में रखते हुए कारोबार की रणनीति बनानी चाहिए। श्री सिंह यहां नयी एयरलाइन जेटविंग्स एयरवेज़ की सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिलने की जानकारी देनेे के लिए आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों को त्वरित मुनाफे के फेर में नहीं पड़ना चाहिए, बल्कि उन्हें दीर्घकालीन योजना बना कर लम्बे समय के मुनाफे की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने जेटविंग्स को शुभकामनायें देते हुए कहा कि सरकार की ओर कंपनी को हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी। इससे पहले जेटविंग्स के सह-संस्थापक एवं सीईओ, संजय आदित्य सिंह ने बताया कि उन्हें उड्डयन विनियामक से शेड्यूल्ड यात्री सेवाएं शुरू करने का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसी एयरलाइन की जरूरत थी जो मूलत: पूर्वोत्तर की हो। जेटविंग्स एयरवेज़ इसी जरूरत को पूरा करने के लिए अगले कुछ महीनों में उड़ान भरने को तैयार है।” उन्होंने कहा कि जेटविंग्स आरंभ में उड़ान योजना के तहत देश के पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में विभिन्न जगहों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। इस अवसर पर जेटविंग्स एयरवेज़ के चेयरमैन डॉ संजीव नारायण ने कहा,“ सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आरसीएस के माध्यम से क्षेत्रीय हवाई अड्डों को जोड़ते हुए हवाई संपर्क को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। सरकार की इस कोशिश से किसी क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ-साथ कारोबार में भी काफी तेजी देखने को मिली है। ” श्री नारायण ने कहा कि जेटविंग्स एयरवेज़ का मानना है कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में भी विश्वसनीय, तेज और बेहतरीन गुणवत्ता वाली सेवाओं की बहुत जरूरत है। उनकी यह एयरलाइन प्राय: उसकी सेवाओं का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए एक लॉयल्टी प्रोग्राम भी लाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^