08-Aug-2023 07:27 PM
1234741
नयी दिल्ली 08 अगस्त (संवाददाता) स्पोर्ट्स और कैजुअल फुटवियर क्षेत्र की स्वदेशी कंपनी जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुये बीएसआई प्रमाणित किफायती, गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ स्पोर्ट्स शू और स्नीकर कलेक्शन लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने गुरूग्राम में अपने वार्षिक कार्यक्रम के दौरान आज लाँच करने की घोषणा करते हुये कहा कि उनकी कंपनी का उद्देश्य भारत निर्मित बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद देशवासियों को उपलब्ध कराना है। उनकी कंपनी के सभी उत्पाद स्वदेश में अत्याधुनिक मशीन से निर्मित है। इन नये उत्पादों को पूरे देश से आये 300 से अधिक वितरकों की मौजूदगी में लाँच किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली रेंज की कीमत 999 रुपये से लेकर 1999 रुपये तक है।उन्होंने कहा कि जेक्यूआर स्पोर्ट्स लगातार स्पोर्ट्स और कैजुअल फुटवियर में उत्कृष्टता का मानदंड बढ़ाने का प्रयास करता रहा है। यह एथलीटों, फिटनेस प्रेमियों, और स्पोर्ट्स के दीवानों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करता है। आराम, प्रदर्शन और स्टाइल का उच्चतम स्तर प्रदान करने के प्रति इस ब्रांड की वचनबद्धता इसकी नवीनतम स्पोर्ट शू और स्नीकर रेंज में साफ़ दिखाई देती है।...////...