04-Jun-2022 07:03 PM
1234727
नयी दिल्ली 04 जून (AGENCY) टायर बनाने वाली कंपनी जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के मौके पर भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए हरित पर्यावरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी है।
टायर उद्योग में स्थायित्व की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जेके टायर ने 5-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसके तहत कंपनी पर्यावरण के संरक्षण एवं समग्र रखरखाव के लिए कार्बन फुटप्रिन्ट, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाउस गैसों एवं अपशिष्ट प्रबन्धन जैसे मुद्दों के नियन्त्रण पर काम कर रही है। उसने यहां जारी बयान में कहा कि हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अपने प्लांट में स्थायी सुधार किए गये हैं। थर्मल ऊर्जा की खपत को कम करते हुए ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के उपयोग को प्रोत्साहन देना इसका मुख्य उद्देश्य है। पिछले सालों के दौरान अपने सतत प्रयासों के चलते, जेके टायर प्रति किलोग्राम टायर के निर्माण पर सबसे कम कच्चा पानी उपयोग कर विश्वस्तर पर बेंचमार्क स्थापित कर चुकी है।
कंपनी तैयार उत्पाद के 1.73 लीटर प्रति किलोग्राम की उपलब्धि हासिल कर पानी की खपत में नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है। पर्यावरणी चुनौतियों के लिए समाधान विकसित करने एवं लागू करने की दिशा में कॉर्पोरेट्स की उल्लेखनीय भूमिका को समझते हुए जेके टायर, अपशिष्ट के पुनःउपयोग एवं रीसायक्लिंग द्वारा अपशिष्ट के न्यूनतम उत्पादन को सुनिश्ति कर पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन पर ज़ोर देती है।...////...