लखनऊ 21 अक्टूबर (संवाददाता) नीदरलैंड्स को पांच विकेट से पटखनी देकर एक दिवसीय विश्व कप जीत का खाता खोलने वाली श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि आज के मैच में हमने गेंद और बल्ले से सकरात्मक प्रदर्शन किया। मैच के बाद मेंडिस ने कहा “ आज मैं बहुत खु़श हूं। हमने हर क्षेत्र में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाज़ों ने पहले दस ओवरों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के अंत में पिच थोड़ा टर्न लेने लगी थी। सदीरा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। पथुम और सदीरा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। आज के मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक चीज़ें रहीं।...////...