भदोही, 19 जून (संवाददाता) केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को कहा कि 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड बहुमत जीत की हैट्रिक बनायेगी। दुर्गागंज के अभोली ब्लाक में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति पलकें बिछाकर मोदी का इंतजार कर रहे हैं। विश्व पटल पर जिस तरह से भारत का मान बढ़ा है उस पर देश के हर नागरिक को गर्व करना चाहिए।...////...