नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (संवाददाता) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने बुधवार को बताया कि जीपीएआई समिट में एआई के भविष्य को आकार देने पर सहमति बनी है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जीपीएआई के 29 देशों के मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक में करीब साढे़ चार घंटे के मंथन के बाद सर्वसम्मति से नई दिल्ली घोषणा पत्र को स्वीकार किया गया।...////...