नयी दिल्ली 01 सितंबर (संवाददाता) जी 20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में अत्यंत सुरक्षा प्रोटोकॉल की महत्त्वता एवं ज़रूरत से पूर्ण रूप से सहमत होते हुए कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने दिल्ली सरकार से राजधानी के कुछ भागों के बाज़ारों को बंद करने के निर्णय पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। कैट ने कहा है की इस निर्णय से पूरे विश्व में कोई नकारात्मक संदेश न जाए, उस पर अवश्य विचार किया जाना चाहिए । कैट ने दूसरी तरफ़ केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल तथा केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र भेजकर सुझाव दिया है की जी-20 सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान के किसी एक हाल में एक व्यापारिक प्रदर्शनी आयोजित की जा सकती है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के विशिष्ट प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया जाए जिससे विदेश से आने वाले लोगों को पिछले नौ वर्षों में भारत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी आत्मनिर्भर भारत तथा मेड इन इंडिया के अन्तर्गत व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति एवं विभिन्न प्रकार के भारतीय उत्पादों से रूबरू कराया जा सके।...////...