18-Jul-2022 06:37 PM
1234645
जौनपुर, 18 जुलाई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की।
जिले के धर्मापुर स्थित शिव मंदिर, त्रिलोचन महादेव मंदिर, दियावा नाथ महादेव ,करसूल नाथ मंदिर, सांईनाथ महादेव मंदिर, गौरीशंकर धाम सहित सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही। वहीं सावन के पहले सोमवार को देखते हुए शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया। व्यवस्था को बनाये रखने के लिये मंदिर प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किये हुये थे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सोमवार को त्रिलोचन में स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर पर जाकर निरीक्षण किया और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी दर्शनार्थी को कोई असुविधा न होने पाए।
इसी क्रम में नगर के शास्त्रीनगर परमानतपुर स्थित माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी मंदिर) प्रांगण में विराजमान प्राचीनतम शिवलिंग पर भक्तों ने दूध एवं जलाभिषेक किया। मंदिर में सावन के पूरे महीने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना होती रहेगी। मंदिर के पुजारियों ने कहा कि इस बार सावन के पहले सोमवार को दो अत्यंत शुभ और विशेष योग बन रहे हैं, जिसमें भगवान शिव की महिमा भक्तों पर जरूर रहेगी। भक्तों को भगवान शिव की अराधना बड़े ही आस्था पूर्वक करना चाहिये।
इस दौरान शम्भूगंज स्थित साईंनाथ महादेव मंदिर, सुजानगंज क्षेत्र स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर में और धर्मापुर बाजार स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस तैनात रहे।...////...