भोपाल, 13 अप्रैल (संवाददाता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसान और आम आदमी के हित की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद क्यों किया और जनता सरकार से भाषण नहीं, समाधान चाहती है। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में सवाल किया कि प्रदेश के करोड़ों किसानों का हित करने वाली किसान कर्ज माफी योजना को बंद कर 38 लाख किसानों को क्यों डिफाल्टर बना दिया? महंगाई की मार से जूझ रही प्रदेश की जनता को कांग्रेस सरकार 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दे रही थी, जनता का भला करने वाली इस योजना को क्यों बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान और आम आदमी के हित में चलाई गई योजनाओं को आखिर सरकार ने किस नीयत से बंद किया? जनता भाषण नहीं, जवाब और समाधान चाहती है।...////...