06-Nov-2022 06:50 PM
1234670
गोरखपुर, 06 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में अधिकारियाें को निर्देश दिया कि जनकल्याण के कामों में किसी तरह की कोताही न बरती जाये। जिन जरुरतमंदों के राशन कार्ड नहीं हैं, उनके तत्काल राशन कार्ड बनवाये जायें।
योगी ने जनता दर्शन में मिलने आये फरियादियों की समस्याओं का समाधान करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज के लिए किसी को भटकना न पड़े। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच, इलाज एवं दवाओं की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उसके उच्च स्तरीय इलाज में सरकारी आर्थिक सहायता के लिए इस्टीमेट की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। सरकार जनकल्याण के संकल्प की बुनियाद पर खड़ी है, इसलिए जनकल्याण के कार्यों में कोताही किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। जन समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए।...////...