जम्मू में अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर ने फिटनेस जिम-स्पा और नेल आर्ट का किया उद्घाटन
11-Jul-2022 05:28 PM 1234743
जम्मू, 11 जुलाई (AGENCY) पूर्व कैबिनेट मंत्री सत शर्मा ने वार्ड नंबर 24 की कार्पोरेटर अनु बाली और वार्ड नंबर 25 की कार्पोरेटर अरुण खन्ना और प्रसिद्ध अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने आरजी फिटनेस जिम-स्पा और आरजी नेल आर्ट का भव्य उद्घाटन किया। समारोह में सत शर्मा ने टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि निकट भविष्य में भी इस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए क्योंकि इस तरह की सुविधाएं समय की जरूरत है। हर चीज एक ही जगह मिल सकती है। कृपाशंकर बिश्नोई प्रसिद्ध पहलवान और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के प्रसिद्ध कोच अर्जुन अवार्डी हैं जिन्होंने आमिर खान को फिल्म दंगल के लिए प्रशिक्षित किया है, ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और टीम को शुभकामनाएं दीं। लोकल कार्पोरेटर अनु बाली भी मौजूद थीं। उन्होंने टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के कदम समय की जरूरत है और युवाओं को अवसर मिलेगा क्योंकि इतने बड़े नाम जम्मू में निवेश कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह एक बड़ी सफलता होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^