अयोध्या, 20 सितम्बर (संवाददाता) श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने आज कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में सोलह जनवरी से चौबीस जनवरी के मध्य गर्भगृह में श्रीरामलला विराजमान हो जायेंगे। श्री राय ने आज यहां देश के विभिन्न प्रांतों से आये धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुखों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान राम के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से सम्पूर्ण राष्ट्र का हर घर राम मय हो जायेगा। श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह कायक्रम को व्यापक बनाने के लिये विश्व हिन्दू परिषद ने अपनी संगठनात्मक शक्ति लगानी शुरू कर दी है। देश भर के संतों का प्रतिनिधित्व या आमंत्रण देने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद की अखिल भारतीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुखों की तीर्थ क्षेत्र भवन रामकोट में चल रही दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर रामभक्त हर घर की चौखट पर पांच दीपक अवश्य जलायें और दीपोत्सव मनायें।...////...