09-Apr-2022 02:14 PM
1234708
नयी दिल्ली 09 अप्रैल (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) के जरिए देश के विकास को नयी गति मिल रही है।
श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा , “ जल जीवन मिशन आज देश के विकास को नयी गति दे रहा है।”
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जिस तरह करोंडों घरों में नल के पानी के कनेक्शन पहुंचे हैं, वह जन आकांक्षाओं और भागीदारी का एक बड़ा उदाहरण है।
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ जेजेएम की प्रगति का विवरण भी साझा किया। जेजेएम को जल शक्ति मंत्रालय के तहत लागू किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त-2019 को जेजेएम की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य 2024 तक हर ग्रामीण घरों और सार्वजनिक संस्थान को नल का पानी उपलब्ध कराना है। इसकी घोषणा के बाद से अब तक छह करोड़ से अधिक घरों में नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए गये हैं और इसी के साथ ही देश में नल के पानी की आपूर्ति 3.23 करोड़ से बढ़कर 9.40 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पहुंच गयी है।वहीं 2022-23 के लिए जेजेएम के बजट को बढ़ाकर 60,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।...////...