मुम्बई, 11 दिसंबर (संवाददाता) जैक्सन ग्रुप ने सोमवार को महाराष्ट्र के फल्टन में अपने अत्याधुनिक जेनसेट विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किए जाने की घोषणा की। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इस सुविधा से सालाना लगभग 2500 जेनसेट का उत्पादन होने किए जाने की संभावना है। इनमें 250 केवीए से 3500 केवीए तक के जनरेटर सेट होंगे जिसमें नवीनतम सीपीसीबी 5+ मानदंडों के अनुरूप जेनसेट भी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये जेनसेट कम उत्सर्जन के साथ अत्यधिक ईंधन-कुशल होने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि इस कारखाने से स्थानीय समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। इसमें 200 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।...////...