नई दिल्ली, 26 मई (संवाददाता) इंग्लैंड के जाने माने बॉक्सिंग कोच जॉन वारबर्टन को देश की सब जूनियर बाक्सिंग टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने सब-जूनियर वर्ग के लिए मुख्य कोच के रूप में अनुभवी जॉन वारबर्टन की नियुक्ति की घोषणा की है। वारबर्टन के पास लगभग चार दशक का अनुभव है। वह 1984 से इंग्लैंड में अपनी सेवायें दे रहे हैं। सब-जूनियर श्रेणी में मुख्य कोच के रूप में, जॉन वारबर्टन युवा भारतीय मुक्केबाज़ों के विकास और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं।...////...