टोक्यो, 25 जुलाई (संवाददाता) भारत के शीर्ष शटलर एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर जापान ओपन 2023 के दूसरे दौर में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज़ प्रणय ने विश्व नंबर छह चीन के ली शी फेंग को 21-17, 21-13 से हराया। किदांबी ने पहले चरण में ताइवान के चोउ तिएन चेन को 21-13, 21-13 से मात दी। किदांबी और प्रणय दूसरे चरण में एक-दूसरे का सामना करेंगे।...////...