10-May-2022 05:10 PM
1234676
कोलकाता, 10 मई (AGENCY) कोलकाता स्थित इटली के वाणिज्य दूतावास ने नेपल्स म्युनिसिपलिटी और नेपल्स के आमा सेंप्रे के साथ मिलकर गरीब बच्चियों के फ़ुटबॉल कौशल को बढ़ावा देने के लिए “कोलकाता नेपल्स फ्रेंडशिप कप फ़ॉर गर्ल्स” आयोजित करने का निर्णय लिया है।
यह फ़ुटबॉल चैंपियनशिप टॉलीगंज पुलिस क्वार्टर्स मैदान (टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के विपरीत) में 13-15 मई के बीच आयोजित की जाएगी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दक्षिण बंगाल जिले की करीब आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट के आयोजक ‘फ्रीड’ (फोर्स फोर रूरल डेवलपमेंट एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट) के सचिव सोमनाथ पाइन ने यहां मंगलवार को कहा, “यह प्रतियोगिता आदिवासी, अल्पसंख्यक लड़कियों, यौनकर्मियों की बेटियों जैसी वंछित लड़कियों को फ़ुटबॉल खिलाकर उन्हें सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।”
पाइन ने कहा, “हम इस टूर्नामेंट से एक खिलाड़ी को भविष्य में नेपल्स में प्रशिक्षण देने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।...////...