इराक ने की नई कोविड लहर की घोषणा
21-Jun-2022 08:26 AM 1234689
बगदाद 21 जून (वार्ता/शिन्हुआ) इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में 515 नए मामले दर्ज होने के साथ देश में कोविड-19 संक्रमण की एक नई लहर घोषित की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पिछले कुछ दिनों के दौरान सकारात्मक मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, साथ ही अस्पतालों में संक्रमित लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जिसका अर्थ है कि इराक ने एक नई महामारी की लहर में प्रवेश किया है।” बयान में कहा गया कि बगदाद और अन्य इराकी प्रांतों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्धता के साथ-साथ स्वास्थ्य-सुरक्षा उपायों का पालन न करने के बावजूद कई लोगों को कोविड-19 टीके नहीं मिलने के कारण संक्रमण का पुनरुत्थान एक अपरिहार्य परिणाम है। बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने तेजी से टीकाकरण और व्यक्तिगत और सामाजिक सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए कहा है। सोमवार को, इराक में 515 नए कोविड​​​​-19 मामले सामने आये थे जिससे देश भर में संक्रमितों की संख्या 23,32,692 हो गई और एक और मौत होने से वायरस से मरने वालों की संख्या 25,229 हो गई। इराक में इस दौरान 225 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 23,04,557 हो गई। इराक में 2020 की शुरुआत में बीमारी के फैलने के बाद से कुल 1,86,91,060 परीक्षण किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पूरे इराक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,420 लोगों को टीका लगाया गया, जिससे कुल डोज की संख्या 1,07,97,872 हो गई। चीनी सरकार ने इराक को चिकित्सा सहायता के कई बैच भेजे हैं और महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए सिनोफार्मा टीकों के चार शिपमेंट दान किए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^