इराक में विवाह हॉल में आग लगने से 114 लोगों की मौत
27-Sep-2023 11:33 AM 1234689
बगदाद, 27 सितंबर (संवाददाता) इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह के अल-हमदानिया शहर में एक विवाह हॉल में आग लगने से 114 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए है। निनेवेह के गवर्नर नज्म अल-जुबौरी ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने इराकी नागरिक सुरक्षा के हवाले से बताया कि प्रांतीय राजधानी मोसुल से 35 किमी दक्षिण-पूर्व में अल-हमदानिया शहर में अल-हेथम विवाह हॉल में मंगलवार रात आग लग गई। आईएनए ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जश्न के दौरान आतिशबाजी की गई होगी जिससे आग लग सकती है। इमारत अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों से ढकी हुई थी, जिससे आग तेज हो गई और इमारत का एक हिस्सा ढह गया। आईएनए ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य मंत्रालय घटना पर करीब से नजर रख रहा है। आईएनए ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने पड़ोसी प्रांतों किरकुक और सलाहुद्दीन में स्वास्थ्य विभागों को पीड़ितों को निकालने में मदद के लिए एम्बुलेंस भेजने के निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने स्थिति के बारे में जानने के लिए निनेवेह के गवर्नर को फोन किया और आंतरिक और स्वास्थ्य मंत्रियों को प्रभावित लोगों का समर्थन करने का आदेश दिया। संसद अध्यक्ष मोहम्मद अल-हलबौसी ने एक ट्वीट में कहा, हम दर्दनाक दुर्घटना के बाद अल-हमदानिया शहर में दुखद घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं, जिसमें कई पीड़ित और घायल हुए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^