बगदाद, 29 जुलाई (संवाददाता) इराक में आशूरा दिवस के जुलूस की तैयारी के दौरान कर्बला शहर में भीषण आग लगने से करीब चार लोगों की मौत हो गई। इराक नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बताया कि आग शुक्रवार को कर्बला के एक बाजार में उस वक्त लगी, जब मुस्लिम लोग आशूरा दिवस को धूमधाम से मना रहे थे। उसी दौरान अचानक भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती आंकड़ों में बताया गया था कि गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है इसलिए भीषण आग लगी है। उल्लेखनीय है कि आशूरा एक मुस्लिम पवित्र दिन है, जो इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम की 10 तारीख को मनाया जाता है।...////...