बर्मिंघम, 18 जून (संवाददाता) इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड (68/3) और ओली रॉबिनसन (55/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहले एशेज़ टेस्ट की पहली पारी में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 386 रन पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में 393/8 का स्कोर खड़ा करने वाली इंग्लैंड ने इसी के साथ सात रन की बढ़त भी बना ली। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक 141 रन बनाये। उन्होंने अपनी 321 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाये। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 66 रन की, जबकि ट्रैविस हेड ने 50 रन की पारी खेली। कैमरन ग्रीन और पैट कमिंस ने 38-38 रन का योगदान दिया।...////...