लंदन, 11 दिसंबर (संवाददाता) इंग्लैंड ने अगले साल जनवरी में भारत दौरे के लिए चार स्पिनरों वाली अपनी टेस्ट टीम की सोमवार को घोषणा कर दी। कप्तान बेन स्टोक्स पांच मैचों की टेस्टश्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे। शोएब बशीर स्पिनर ने केवल छह प्रथम श्रेणी खेल खेले हैं। जैक लीच स्पिन आक्रमण का नेतृत्व करेंगे जिसमें रेहान अहमद और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले भी हैं।...////...