इंडोनेशिया में भूकंप के झटके , एक व्यक्ति की मौत
01-Jul-2023 01:06 PM 1234685
जकार्ता 01 जुलाई (संवाददाता) इंडोनेशिया के योग्यकार्ता प्रांत और उसके आस पास के प्रांतों में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कम से कम नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 आंकी गयी। भूकंप से 100 से ज्यादा घरों और बुनियादी ढांचें नष्ट हो गये। योग्यकार्ता प्रांत की आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी की त्वरित प्रतिक्रिया इकाई द्वारा शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भूकंप से बंटुल जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और बंटुल, गुनुंग किदुल, स्लेमन और कुलोन प्रोगो जिलों में नौ अन्य घायल हो गए। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा,“ कल शाम सात बजकर 57 मिनट पर देश के पश्चिमी प्रांत योग्यकार्ता में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। जकार्ता समय (1257 जीएमटी) भूकंप का केंद्र बंटुल जिले से 86 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में और समुद्र तल के नीचे 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।” राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने आज एक संदेश में कहा कि भूकंप के कारण योग्यकार्ता और मध्य जावा और पूर्वी जावा प्रांतों में मामूली एवं मध्यम रुप से कम से कम 102 घर क्षतिग्रस्त हो गए। प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप के झटकों से स्कूल , कार्यालय भवनों, धार्मिक और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी नुकसान पहुंचा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^