13-Apr-2022 06:13 PM
1234689
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (AGENCY) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की प्रमुख भारतीय महिला पेशेवर फुटबॉल क्लब प्रतियोगिताओं में से एक भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) का यूरोस्पोर्ट इंडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
एआईएफएफ ने बुधवार को एक बयान में कहा, “ भारतीय फुटबॉल की प्रमुख महिला लीग के पांचवें संस्करण में ओडिशा के तीन मैदानों कलिंग स्टेडियम, कैपिटल स्टेडियम और बटालियन स्टेडियम में 12 टीमें आईडब्ल्यूएल खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते भारतीय महिला लीग दो साल बाद वापसी कर रही है। इसका पांचवां संस्करण 15 अप्रैल से 26 मई तक होगा। पूरे सत्र में कुल 66 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक बार खेलेगी। यूरोस्पोर्ट इनमें से 30 मैचों का प्रसारण करेगा। सीजन के अंत में लीग तालिका में सबसे अधिक अंक वाली टीम को भारतीय महिला लीग 2021-22 की विजेती बनेगी।
एआईएफएफ के लीग्स एंड डेवलपमेंट के सीईओ सुनंदो धर ने इस बारे में कहा, “ भारतीय महिला लीग 2022 का प्रसारण करने और हमें एक साथ आगे बढ़ने में मदद करने के लिए यूरोस्पोर्ट का हमारे साथ होना बहुत अच्छा है। चूंकि इस सीजन खेलों का प्रारूप बदल गया है और अधिक संख्या में खेल जोड़े गए हैं, मुझे यकीन है कि प्रशंसक भी अपने ड्राइंग रूम से मैचों का आनंद ले सकेंगे। ”
यूरोस्पोर्ट इंडिया भारतीय फुटबॉल को पूरे देश में प्रशंसकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल प्रशंसक पिछले एक साल में ओमान और यूएई के साथ-साथ दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) चैंपियनशिप मैचों के दौरान मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी राष्ट्रीय टीम का उत्साह बढ़ाने में सफल रहे। उल्लेखनीय है कि यूरोस्पोर्ट ने भारत में आयोजित हीरो फुटसल क्लब चैंपियनशिप और 2022 एएफसी महिला एशियाई कप के पहले सत्र का भी प्रसारण किया था।
भारतीय महिला लीग 2021-22 अभियान 15 अप्रैल दोपहर को कैपिटल ग्राउंड में पीआईएफए स्पोर्ट्स एफसी और किकस्टार्ट एफसी के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। इसी समय एसएसबी महिला एफसी सातवीं बटालियन ग्राउंड में हंस महिला एफसी का सामना करेगा।
कैपिटल ग्राउंड और कलिंग स्टेडियम के सभी मैच भारतीय फुटबॉल यूट्यूब पेज पर भी लाइव प्रसारित किए जाएंगे।...////...