कोलकाता, 28 सितंबर (संवाददाता) इमामी लिमिटेड एलोफ्रूट ब्रैंड लेकर फलों के प्रसंस्कृत रस के बाजर में प्रवेश किया है। कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस खंड में प्रवेश करने के लिए उसने एक्सिओम आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड ("एक्सिओम") और उसकी सहायक कंपनियों/सहयोगियों में 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली है। कंपनी ने इस अधिग्रहण की राशि की जानकारी नहीं दी है।...////...