बेरूत, 13 अक्टूबर (वार्ता/शिन्हुआ) इजरायल ने चार पैट्रियट मिसाइलों के जरिए दक्षिणी लेबनान के चार शहरों में धमाका किया गया हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की रिपेार्टें नहीं है। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन मिसाइलें मार्जेयुन और खियाम में तथा चौथी मिसाइल दक्षिण लेबनान के अल-मारी शहर में गिरी। इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।...////...