बेरोजगारों की नहीं सुनी तो 14 से आमरण अनशन करूंगा
07-Oct-2021 03:30 PM 1234656
जयपुर । बेरोजगारों और परीक्षा पेपर लीक होने की धांधली को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाअध्यक्ष उपेन यादव ने एक बार फिर कहा है कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही है इसलिए बेरोजगारों और रीट परीक्षा भर्ती मामले को लेकर 14 अक्टूबर से एकीकृत महासंघ आमरण अनशन पर बैठेगा। उन्होंने कहा कि यदि सात दिन में रीट और एसआई भर्ती परीक्षा में हुई धांधली का पर्दाफाश नहीं किया गया, बत्तीलाल को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह 14 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे। उपेन ने बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के साथ ही परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ गैर जमानती कानून बनाए जाने की भी मांग साथ ही रीट, एसआई भर्तीपरीक्षा की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग भी की है। उपेन ने कहा उन्होंने पिछले 9साल में बेरोजगारों के लिए निस्वार्थ संघर्ष किया है प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को इसका परिणाम भी मिला और आज वह सरकारी नौकरी कर रहे हैं। मैं ना कभी सरकार की दलाली की और ना किसी के सामने झुका हूं। मैं हमेशा युवाओं के लिए ही लड़ा हूं। उनका यह भी कहना था कि फर्जीवाड़े, पेपर लीक और धांधलियों के मामले को दबाने नहीं दूंगा और अपनी आखिरी सांस तक संघर्ष करूंगा। unemployed..///..if-i-do-not-listen-to-the-unemployed-i-will-go-on-a-hunger-strike-from-14-321871
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^