हीरो मोटोकार्प का रिटेल फाइनेंस कार्निवाल
18-Dec-2021 04:27 PM 1234713
नयी दिल्ली 18 दिसंबर (AGENCY) दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देशभर के ग्राहकों के लिये रिटेल फाइनेंस कार्निवाल लॉन्‍च किया है। इसके तहत ज़ीरो डाउन पेमेंट, ज़ीरो इंटरेस्‍ट रेट्स और ज़ीरो प्रोसेसिंग फी की पेशकश की गयी है और सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से भी ऋण मिल सकेगा। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उसने ग्राहक पर केन्द्रित होने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए आज एक खास रिटेल फाइनेंस कार्निवाल लॉन्‍च किया है। साल खत्‍म होने के दौरान आने वाले त्‍यौहारों की खुशियों को बढ़ाते हुए, यह रिटेल फाइनेंस कार्निवाल हीरो मोटोकॉर्प के फाइनेंस पार्टनर्स के जरिये नई और रोमांचक रिटेल फाइनेंस स्‍कीम्‍स की एक रेंज लेकर आया है। इस पहल के माध्‍यम से कंपनी विभिन्‍न सेगमेंट्स में ग्राहकों के लिये रिटेल फाइनेंस में पहुँच की योग्‍यता, उपलब्‍धता, जागरूकता और नवाचार को भी बढ़ावा देने का लक्ष्‍य रखती है। रिटेल फाइनेंस कार्निवाल 31 दिसंबर, 2021 तक चलेगा। यह कार्निवाल देश में विभिन्‍न सेगमेंट्स के ग्राहकों को फाइनेंस तक सुविधाजनक रूप से पहुँच देता है। यह आकर्षक और इस सेगमेंट के पहले ऑफर्स, जैसे ज़ीरो डाउन पेमेंट, ज़ीरो रेट ऑफ इंटरेस्‍ट और ज़ीरो प्रोसेसिंग फी के साथ ग्राहकों की खरीदारी की क्षमता भी बढ़ाता है। मुख्‍य ऑफर्स के अलावा, यह कार्निवाल ग्राहकों को खोजपरक फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट्स भी देता है, जैसे किसान किश्‍त, नो हाइपोथीकेशन और सुविधा (बैंक चेक के बिना)। हीरो मोटोकॉर्प ने आधार वाली लोन एप्‍लीकेशन स्‍कीम भी लॉन्‍च की है, जिसके तहत ग्राहकों को वाहन की फाइनेंसिंग के लिये योग्‍य होने के लिये केवल अपना आधार कार्ड प्रस्‍तुत करना होगा। इन स्‍कीमों का फायदा उठाने के लिये ग्राहक हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत डीलरशिप्‍स और ऑनलाइन चैनल्‍स पर जा सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^