23-Aug-2023 05:58 PM
1234687
हवाई, 23 अगस्त (संवाददाता) अमेरिकी प्रांत हवाई के माउई द्वीप के जंगलों में दावानल लगने के बाद 1,100 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं जबकि 1,400 से अधिक लोग सुरक्षित पाए गए हैं। यहां के आपातकालीन प्रतिक्रिया अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा,“माउई जंगल में लगी आग की आपदा के बाद 1,100 से अधिक लोग लापता हैं जबकि 1,400 से अधिक लोग सुरक्षित पाए गए हैं।” काउंटी के अधिकारी ने कहा कि डीएनए नमूने इकट्ठा करने के लिए लापता लोगों के परिवारों के साथ काम कर रहे हैं। जिससे उनको पहचानने में आसानी हो सके। माउई देश के अभियोजक एंड्रयू मार्टिन ने बयान में कहा,“मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लोग अपने परिवार के सदस्सों की खोज को आसान बनाने के लिए डीएनए नमूना प्रदान करें। जिससे एकमात्र उद्देश्य बेहिसाब लोगों की पहचान करना है।” माउई काउंटी के मेयर रिचर्ड बिसेन ने कहा कि माउई द्वीप के जंगल में लगी भीषण आग जंगल से करीब 114 लोगों की जलकर मौत हो गयी और लगभग 850 से अधिक लोग लापता हैं। उल्लेखनीय है कि हवाई के जंगलों में तेज हवाओं के कारण आग ने और अधिक विकराल रूप ले लिया। इस आग में लोकप्रिय पर्यटक शहर लाहिना सहित कई बस्तियां जलकर नष्ट हो गयी हैं। अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर आग वाले क्षेत्रों की सड़कों को बंद कर दिया है। इस क्षेत्र से सैकड़ों स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया।...////...