हवाई द्वीप में 6.2 तीव्रता का भूकंप
11-Oct-2021 11:29 AM 1234707
लॉस एंजिलिस, 11 अक्टूबर (वार्ता/शिन्हुआ) अमेरिका के सबसे बड़े द्वीप हवाई के दक्षिण में सोमवार तड़के भूंकप के तेज झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता मापी गयी। भारतीय समयानुसार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आये इस भूकंप का केंद्र हवाई द्वीप के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित नालेहु से लगभग 17 मील (लगभग 27 किमी) दक्षिण-दक्षिण पूर्व में सतह से 35 किलोमीटर नीचे था। नालेहु हवाई श्रृंखला में सबसे बड़ा और सबसे ज्वालामुखी सक्रिय क्षेत्र है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद भी अलग-अलग तीव्रता के कई झटके महसूस किये गये। हवाई आपात प्रबंधन एजेंसी ने भूकंप के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से जारी सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हवाई द्वीप में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।” एजेंसी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और भूकंप के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। स्थानीय समाचार आउटलेट ने बताया कि हवाई द्वीप और काउई तथा ओआहू तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^