हरमनप्रीत का हरफ़नमौला प्रदर्शन जारी, रेनेगेड्स को शीर्ष पर पहुंचाया
31-Oct-2021 06:18 PM 1234679
पर्थ, 31 अक्टूबर (AGENCY) हरमनप्रीत कौर की एक और धमाकेदार पारी की बदौलत मेलबोर्न रेनेगेड्स ने ऐडिलेड स्ट्राइकर्स को शिकस्त देते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। 46 गेंदों पर 73 नाबाद रन की पारी के दौरान हरमनप्रीत ने पांच छक्के लगाए, और टीम को दो गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर के बाद रेनेगेड्स की टीम पीछे चल रही थी, उनका स्कोर 55-2 रन था। हालांकि 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी के साथ जेमिमाह रॉड्रिग्स ने टीम का रनरेट बढ़ाने की कोशिश की थी लेकिन वह पूरी तरह क़ामयाब न हो सकीं। यहां से हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और फिर अमैंडा-जेड वेलिंगटन की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाते हुए अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। हरमनप्रीत का अच्छा साथ निभाया जोसेफ़ीन डूली ने, लेकिन असल में तो गेमचेंजर हरमनप्रीत हीं थीं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^