हमीरपुर 18 जून(संवाददाता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रदेश सरकार ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये पिछले साल की अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष में ढाई सौ करोड़ रुपये अतिरिक्त ऋण देने को कहा है ताकि बुन्देलखंड के लोगो का काम के लिये गैर प्रांतों के लिये पलायन रोका जा सके। इसके लिये सभी बैंकर्स को सख्त आदेश दे दिये गये है। इंडियन बैंक के अग्रणी बैंक प्रबंधक(एलडीएम) संगम लाल मिश्रा ने रविवार को बताया कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर के स्तर पर पहुचाने के लिये यूपी सरकार पूरी तरह प्रयास कर रही है। बुंदेलखंड में इसके लिये खास प्रयास किये जा रहे है ताकि इस क्षेत्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा ऋण देकर लघु उद्योगों की स्थापना की जा सके। जिले में अभी भी गरीबी के कारण हर साल हजारों लोग ईट भट्ठे के अलावा गैर प्रांतों में काम करने के लिये निकल जाते है जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई व विकास पूरी तरह ठप हो जाता है इसलिये प्रदेश सरकार ने लघु उद्योगो की स्थापना के लिये अधिक से अधिक ऋण वितरण के आदेश दिये है।...////...