हमने पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया : विलियमसन
05-Apr-2022 03:53 PM 1234684
मुंबई, 05 अप्रैल (AGENCY) सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सोमवार को यहां 2022 आईपीएल के 12वें मैच में हार के बाद कहा कि अगर आप प्रदर्शन को देखें तो निश्चित रूप से पहले मैच की तुलना में इस मैच में काफी सुधार हुआ है। विलियमसन ने मैच के बाद कहा, “ मैच हमारे हाथों से चला गया। हमने पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। पावरप्ले में तीन विकेट लेकर हम एक मजबूत स्थिति में थे। अगर हम लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा की साझेदारी को तोड़ देते तो अच्छा होता। हम जीत के करीब तो पहुंचे, लेकिन जीत नहीं पाए। पिच अच्छी थी और 170 अच्छा स्कोर होता है, लेकिन हम उसे हासिल नहीं कर पाए। हम गलतियों से सीखेंगे और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। गेंद के साथ हमने अच्छी शुरुआत की और डेथ ओवरों में भी हमारी वापसी लाजवाब थी। हमें छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^